Start Date
Jun 05 2022
End Date
Sep 30 2022

सेल्फी विद सैपलिंग

#विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2022

About Event

The I-Thum IT Park, 40 A, Suite # C 307, Sector- 62, Noida 201301- U.P. (India)

अगर आप कहीं पौधा लगाएं तो उसके साथ सेल्फी लेकर उसे उत्थान समिति के द्वारा दिए गए लिंक  http://events.utthanindia.org पर अपलोड करें । अगर आपकी सेल्फी चुन ली जाती है तो आपको पुरस्कार मिल सकता है।उत्थान समिति द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ 5 जून के अवसर पर 'सेल्फी विद सैपलिंग्स’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत लोगों को 30 सितम्बर 2022 तक पौधे लगाते समय ली गई सेल्फी को भेजना होगा। बेस्ट सेल्फी लेने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। 
सत्येन्द्र सिंह के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर पौधे लगाते हुए 25, बेहतरीन सेल्फी लेने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा । प्रदूषण से आजादी की ओर ले जाने के लिए उत्थान समिति ने यह संकल्प लिया है। इसमें भारत के सभी जिलों को शामिल किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के सभी विभाग पौधरोपण के कार्य में जुटे हुए हैं। 
पूरे भारत वर्ष में विकास प्राधिकरण, नगर निगम, वन विभाग, परिवहन विभाग, कमर्शल टैक्स, एजुकेशन डिपार्टमेंट के अलावा अन्य सभी सरकारी विभागों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए कहा गया है।

चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह के मुताबिक, उत्थान की वेबसाइट पर दिए गए लिंक http://events.utthanindia.org पर फ़ोटो अपलोड करनी होगी । लिंक के जरिए उत्थान समिति को जब आप सेल्फी भेजें तो उसके साथ आप अपना नाम, पता, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर देना न भूलें। ताकि अगर आपकी सेल्फी सिलेक्ट हो जाए तो उत्थान समिति के अधिकारी आपसे संपर्क कर सकें। पुरस्कार वितरण की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
देश के प्रत्येक शहर के अलग-अलग हिस्सों में रविवार सुबह से ही पौधरोपण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इस अभियान में स्कूल, कॉलेज, एनजीओ और अन्य विभागों को भी शामिल किया गया है।

चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने कहा, 'उत्थान समिति’ की तरफ से 5 जून 2022 ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर 'सेल्फी विद सैपलिंग्स’ अभियान की शुरुआत की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर 25 उत्कृष्ट सेल्फी भेजने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

Event Sponsored by

This event has ended